खूब हुई कालाबाज़ारी, शिकायत हुई कलक्टर से

 


मुजफ्फरनगर 28 मार्च प्राप्त समाचार के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सलमान सईद ने बताया कि मुज़फ्फरनगर में सुबह मिली लॉक डॉउन में छूट के दौरान  दाल मंडी में कुछ व्यापारियों ने खाद्य सामग्री की कालाबाजारी की , जिसकी शिकायत कांग्रेस के  वरिष्ठ नेता सलमान सईद ने जिलाधिकारी से की। जिसके बाद आश्वासन दिया गया कि कल से अधिकारी बाज़ार में निगाह रखेगे और जो भी कालाबाजारी करता मिला उसे जेल भेज दिया जाएगा। शिकायत यह भी थी कि बाजार में आटा खत्म दिखाकर अधिक पैसे वसूले गए। श्री सलमान सईद ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव से निवेदन किया है कि इस कालाबाजारी रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं