लखनऊ
चारबाग बस स्टॉप पर लगी लोगों की भारी भीड़,
घर जाने के लिए लोग कर रहे इंतजार
डीजीपी ने खुद संभाली कमान
चारबाग में भारी भीड़ को देखते हुए डीजीपी खुद कर रहे मोनिटरिंग,
सैकड़ों की संख्या मे लोग चारबाग बस स्टॉप पर मौजूद,
लोगों को रोडवेज बासों से अपने गंतव्य पर भेजा जा रहा,
DGP ने लोगों को बांटे बिस्किट में पानी,
फंसे लोगों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा- डीजीपी,
लगातार रोडवेज बसों से लोगों को भेजा जा रहा -डीजीपी
चारबाग बस स्टॉप पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडे समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद,