गैंगेस्टर में 4 को दस वर्ष की सज़ा व दस दस हज़ार रुपये जुर्माना


मुज़फ्फर नगर 
गत 18 दिसंबर 2009 को कोतवाली के रोहाना में खेत पर गए विकास जैन की फिरौती न मिलने पर हत्या झरने के आरोपी डब्लू उर्फ कुलदीप ।मन्येवर उर्फ गौरव  अमित व पिंटू उर्फ प्रदीप को गैंगेस्टर में दोषी पेजने पर दस वर्ष की सज़ा व दस दस हज़ार का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई ए डी जे 5 गैंगेस्टर कोर्ट के ज़ज़ वीरेंदर कुमार पांडेय की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने पैरवी की
आरोपियों पर विकास जैन हत्याकांड व फिरौती मांगने की घटना के बाद चारों पर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर लगाई थी एम रहमान


2
बारू हत्या कांड में दो आरोपी सबूत के अभाव में बरी
गत 20 जून 2009 को चरथावल के ग्राम इंदरगढ़ में हुई थी बरु की हत्या
मुज़फ्फर नगर
गत 20 जून 2009 को थाना चरथावल के ग्राम इंदरगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर बरु की पिट पीट कर हत्या के मामले में आरोपी सुरेंदर व ईशम सिंह को सबूत के अभाव में बरी करदिया मामले की सुनवाई ए डी जे 13 मबीरसिंघ की कोर्ट में चली बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर अग्रिश कुमार ने पैरवी की
घटना के बारे में म्रतक बरु के पुत्र कदम सिंह ने रिपॉर्ट दर्ज कराई थी म्रतक बरु ने एक हत्या के मामले में गवाही दी थी जिस में सुरेंदर को सज़ा हुई थी इस रंजिश को लेकर सुरेंदर को नामजद किया गया एम रहमान


3


क्रिकेट के विवाद में युवक की हत्या--एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी एक फरवरी तक नियिक हिरासत में भेजा गया
मुज़फ्फर नगर
क्रिकेट के विवाद मेहमलवारों ने एक युवक मोनू शर्मा को अंकित विहार में हत्या जे मामले में नई मंडी पुलिस ने एक आरोपी अनिकेत उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर सी जे एम कोर्ट में पेश किया बाद में उसे एक फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजड़िया गया
 गत 16 जनवरी को थाना नई मंडी के अंकित विहार निवासी मोनू शर्मा की पीट पीट कर हत्या करदी थी इस मामले मकई नामजद हुए थे एम रहमान