सराहनीय कार्य

 


जनपद मुजफ्फरनगर


      अवगत कराना है कि जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ करने व शांति व्यवस्था  को कायम रखने के लिए आज दिनांक 03.12.2019 को जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा निम्न गिरफ्तारी की गयी है,प्रमुख गिरफ्तारी निम्नवत है-


 थाना कोतवाली नगर
1. थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा  01 शातिर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।


 थाना नई मंडी 
1. थाना नई मंडी पुलिस द्वारा 02 शातिर वांछित अभियुकतों को गिरफ्तार किया गया। 


 थाना चरथावल  
 1. थाना चरथावल पुलिस द्वारा 04 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार,  गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से 04 तमंचा मय 04 खोखा कारतूस व 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 आयशर कैंटर गाड़ी फर्जी नंबर- यू0पी0 12 ए0एस0 9382 मय करीब 100 लीटर डीजल व डीजल चोरी के उपकरण (पाइप, ड्रम आदि) बरामद 
  
 2 . थाना चरथावल पुलिस द्वारा 05 शातिर जुआरी अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 8200 रुपए नकद व 52 ताश के पत्ते बरामद 
  
थाना मंसूरपुर
1.  थाना मन्सुरपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही 02 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से 01 चोरी की कार सैन्ट्रो, 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 नाजायज चाक बरामद ।


 थाना शाहपुर 
1. थाना शाहपुर पुलिस द्वारा 01 वाॅछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।


2. थाना शाहपुर पुलिस ने जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत 01 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 25 पव्वे अवैध शराब वैस्ट्रो विस्की बरामद ।


 थाना रामराज
1. थाना रामराज पुलिस ने जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत 01 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 लीटर शराब खाम बरामद ।
 
 थाना फुगाना
1.  थाना फुगाना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाॅछित 01 अभियुक्तगिरफ्तार किया गया ।


 


     मीडिया सेल
जनपद मुजफ्फरनगर